Rpsc AAO Answer Key 12 October 2025 (Assistant Agriculture Officer)

October 12, 2025

Study Whiz

Rpsc AAO Answer Key 12 October 2025 (Assistant Agriculture Officer)

Rpsc AAO Answer Key AGRICULTURE DEPT. EXAM (Statistical Officer) GK Answer key Group exam was conducted on 12th Octomber 2025 at various exam centres in Rajasthan.

Exam Name: AGRICULTURE DEPT. EXAM (Statistical Officer)

Exam Paper: Paper 1 General Knowledge

Exam for Post: Rpsc Assistant Agriculture Officer

Exam Organiser: RPSC (Rajasthan Public Service Commission)

Exam Date: 12/10/2025

Exam Time: First Shift ( Morning )

Total Question : 100

1. कौनसा (संरक्षित क्षेत्र अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?

(1) बालेश्वर – नीम का थाना

(2) अमरख महादेव – भीलवाड़ा.

(3) महाशीर – उदयपुर

(4) गंगा भैरव घाटी – अजमेर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

2. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले की कुल जनसंख्या में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?

(1) बांसवाड़ा,

(2) झालावाड़

(4) उदयपुर

(3) डूंगरपुर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

3. राजस्थान हस्तशिल्प नीति-2022 कब जारी की गई?

(1) 17 नवम्बर, 2022

(2) 17 सितम्बर, 2022

(3) 17 दिसम्बर, 2022

(4) 17 अक्टूबर, 2022

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

4. 2001-2011 के बीच राजस्थान की जनसंख्या वृद्धि दर थी

ग्रामीण – नगरीय – कुल

(1) 19% 29% 21.3%

(2) 17.9% 31% 21.2%

(3) 20% 30% 21.9%

(4) 18% 28% 21.13%

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

5. वागड़, छप्पन का मैदान और कांठल राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश के अंतर्गत आते हैं?

(1) मालपुरा-करौली का मैदान

(2) चम्बल बेसिन

(3) मेवाड़ का मैदान

(4) मध्य-माही बेसिन

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

6. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए

सूची-I (खनिज)   सूची-II (खनन क्षेत्र)

(A) पाइराइट ( i) जनकपुरा

(B) बैराइट्स (ii) सलादीपुरा

(C) तामड़ा (iii) काला गुमान

(D) पन्ना (iv) बालूपुरा

कूट

(1) (A)-(ii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(iii)

(2) (A)-(ii), (B)-(iii), (C)-(iv), (D)-(i)

(3) (A)-(iii), (B)-(ii), (C)-(i), (D)-(iv)

(4) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

7. ‘कुसुम योजना’ राजस्थान में विकास के किस क्षेत्र से संबंधित है?

(1) पर्यटन

(2) वन्यजीव संरक्षण

(3) सौर ऊर्जा

(4) जनजाति कल्याण

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

8. 20वीं पशुधन गणना (2019) के अनुसार, राजस्थान किन पशुओं की संख्या में देश में प्रथम स्थान पर नहीं है?

(1) बकरी

(2) भेड

(3) गधा

(4) ऊँट

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

9. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए

सूची-I (सिंचाई परियोजना) सूची-II (नदी)

(A) सिद्धमुख (i) कोठारी

(B) मेजा बाँध (ii) चम्बल

(C). बीसलपुर (iii) रावी-व्यास

(D) जवाहर सागर बाँध (iv) बनास

कूट

(1) (A)-(ii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(iii)

(2) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)

(3) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(ii)

(4) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(ii), (D)-(iv)

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

10. ‘जिप्सीफेरस मृदा निम्नलिखित में से किस जिले में पायी जाती है?

(1) बूँदी

(3) बीकानेर

(2) गंगानगर

(4) झालावाड़

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

11. ‘मलूके’ का मेला किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?

(1) ढूंढाड़

(2) मारवाड

(3) हाड़ौती

(4) मेवाड़

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (2) मारवाड

12. निम्नलिखित में से कौनसी रचना जसनाथी सम्प्रदाय से संबंधित है?

(i) जलम झूमरो

(ii) सिद्ध जी रो सिरलोको

(iii) सिंभुधड़ा

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनें कूट

(1) केवल (i)

(2) सभी (i), (ii) और (iii)

(3) केवल (iii)

(4) (i) और (ii)

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

13. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?

(1) धान्वन दुर्ग मांडलगढ़

(2) स्थल दूर्ग चौमुहागढ़.

(3) औदक दुर्ग गागरोण

(4) गिरि दर्ग सिवाणा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

14. यमुना स्नान, आँख मिचौली, हिंडोला, जन्माष्टमी, अन्नकूट उत्सवों के चित्र राजस्थान की किस चित्रकला शैली से संबंधित हैं?

(1) जयपुर

(2) किशनगढ़

(3) नाथद्वारा

(4) मारवाड़

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

15. राजस्थान के किस मंदिर परिसर में लोंगेवाला के युद्ध की स्मृति में विजय स्तम्भ बनाया गया है?

(1) तनोट माता मंदिर – जैसलमेर

(2) मीराबाई मंदिर – चित्तौड़गढ़

(3) चामुण्डा माता मंदिर – जोधपुर

(4) करणी माता मंदिर – बीकानेर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

16. राजस्थान की थेवा कला में “थारणा” किसे कहा जाता है?

(1) कांच पर चांदी के बारीक तार से फ्रेम को

(2) कांच पर सोने की पतली वर्क के बारीक जाल को

(3) विभिन्न रंगों के कांच को

(4) कांच पर चित्रकारी को

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

17. सूची-1 को सूची-II से मिलाएं और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें

सूची-I सूची-II

(a) अलीबक्शी ख्याल (i) पृथ्वीराज

(b) तुर्रा कलंगी ख्याल (ii) निहालदे

(c) कुचामणी ख्याल (iii) रुक्मणी मंगल

(d) शेखावटी ख्याल (iv) राव रिड़मल

कूट

(1) (a)-(iii), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)-(i)

(2) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)

(3) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)

(4) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i)

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

18. जयपुर राज्य के किस शासक ने छत्तीस कारखानों की स्थापना की थी?

(1) महाराजा राम सिंह

(2) महाराजा माधो सिंह

(3) महाराजा सवाई जय सिंह

(4) महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

19. राजरथान में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न महोत्सवों / उत्रावों को उनसे संबंधित आयोजन स्थलों के साथ सुमेलित कर नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए

महोत्सव / उत्सव – स्थान

(A) गरु महोत्सव (i) जैसलमेर

(B) शीत महोत्सव (ii) माउंट आबू

(C) मोमासर उत्सव (iii) बीकानेर

(D) मारवाड़ महोत्सव (iv) जोधपुर

कूट

(1) (A)-(ii), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(iv) X

(2) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)

(3) (A)-(iii), (B)-(ii), (C)-(i), (D)-(iv).

(4) (A)-(iv), (B)-(ii), (C)-(i), (D)-(iii) x

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

20. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान में प्रयुक्त होने वाला “घन वाद्य” नहीं है?

(1) झांझ

खंजरी

(3) मंजीरा

(4) थाली

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

Leave a Comment