81. ‘राज-171’ तथा ‘मोती’ उन्नत किस्में हैं –
(1) मक्का की
(2) बाजरा की
(3) ज्वार की
(4) गेहूँ की
(5) अनुत्तरित प्रश्न
82. अरावली पर्वत के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य असत्य है ?
(1) अरावली पर्वत विश्व के प्राचीनतम पर्वतों में से एक है।
(2) अरावली पर्वत की तुलना यू एस ए के रॉकी पर्वत से की जाती है।
(3) अरावली पर्वत की उत्पत्ति प्री-कैम्ब्रियन युग में हुई थी ।
(4) वर्तमान में अरावली पर्वतमाला अवशिष्ट पहाड़ियों के रूप में है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
83. जनगणना-2011 के अनुसार, निम्न में से किस जिले की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है ?
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर
(3) चुरू
(4) अजमेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
84. सेंट गोबेन ग्लास फैक्ट्री एक (A) कम्पनी है जिसकी इकाई (B) में अवस्थित है। सही युग्म है –
(1) (A) फ्रेन्च (B) भिवाड़ी
(2) (A) जर्मन (B) धौलपुर
(3) (A) जापानी (B) कोटा
(4) (A) अमेरिकन (B) बेहरोड़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
85. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-। सूची-।।
(पर्यटन स्थल) (अवस्थिति)
A. देलवाड़ा (i) बालोतरा
B. नाकोड़ा (ii) बाँसवाड़ा
C. रामेश्वर धाम (iii) आबू पर्वत
D. त्रिपुरा सुन्दरी (iv) सवाई माधोपुर
A B C D
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (iii) (i) (ii) (iv)
(3) (iii) (i) (iv) (ii)
(4) (iv) (iii) (i) (ii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
86. निम्नलिखित में से किस नस्ल के गौवंश दुग्ध उत्पादन तथा अच्छे बैलों के लिए जाने जाते हैं और अधिकांशतः बाड़मेर, पाली, सिरोही तथा सांचौर में पाए जाते हैं ?
(1) कांकरेज
(2) राठी
(3) मालवी
(4) गिर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
87. निम्न में से कौन सा ‘चित्रित धूसर मृद्भाण्ड’ संस्कृति का पुरास्थल है ?
(1) कालीबंगा
(2) आहड़
(3) गणेश्वर
(4) बैराठ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
88. निम्न में से आहड़ संस्कृति से संबंधित पुरास्थल नहीं है :
(1) बालाथल
(2) गिलूण्ड
(3) बागोर
(4) ओजियाना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
89. रज्जिल किस प्रतिहार शाखा से सम्बन्धित था ?
(1) राजोगढ़
(2) उज्जैन
(3) जालौर
(4) मण्डोर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
90. चौहान निम्नलिखित में से किस स्थान से सम्बद्ध नहीं थे ?
(1) नाडौल
(2) जालौर
(3) रणथम्भौर
(4) लोद्रवा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
91. सुल्तान इल्तुतमिश के जालौर अभियान के समय वहाँ का शासक कौन था ?
(1) कीर्तिपाल
(2) सामंत सिंह
(3) उदय सिंह
(4) कान्हड़ देव
(5) अनुत्तरित प्रश्न
92. भील जनजाति के संदर्भ में ‘पाल’ है –
(1) भील का घर
(2) भील गाँव का मुखिया
(3) भील गाँव
(4) आठ-दस घरों का समूह
(5) अनुत्तरित प्रश्न
93. 1565 ई. में मुगलों से “राणीसर की लड़ाई” निम्न में से किस शासक ने लड़ी थी ?
(1) महाराणा प्रताप
(2) राव चन्द्रसेन
(3) राज सिंह
(4) महाराणा सांगा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
94. 1857 ई. के संघर्ष में कोटा में ब्रिटिश रेजीडेन्सी पर हमले के दौरान क्रान्तिकारियों ने रेजीडेन्ट मेजर बर्टन के साथ निम्न में से किस व्यक्ति की हत्या की थी ?
(1) मैक मेसन
(2) सैडलर
(3) पॉलिटिकल एजेन्ट मैक फर्सन
(4) निक्सन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
95. जयपुर प्रजामण्डल को वैधानिक मान्यता दिलाने के लिए फरवरी, 1939 में किसके नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया गया था ?
(1) गुलाब चन्द चौधरी
(2) जमनालाल बजाज
(3) कुन्दन लाल
(4) राजकुमार हरदयाल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
96. किसने करमचंद पँवार को अजमेर, परबतसर एवं बनेड़ा परगने जागीर में प्रदान किये ?
(1) महाराणा सांगा
(2) महाराणा प्रताप
(3) राव चन्द्रसेन
(4) राय सिंह
(5) अनुत्तरित प्रश्न
97. मेवाड़ के महाराणा के समक्ष मोतीलाल तेजावत द्वारा भीलों की 21 (इक्कीस) सूत्री माँग को किस शीर्षक से प्रस्तुत किया गया ?
(1) भील सन्देश
(2) भोमट-री-बात
(3) एकी वचन
(4) मेवाड़ पुकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
98. निम्न में से मत्स्य संघ के किस व्यक्ति को हीरालाल शास्त्री के नेतृत्व में गठित बृहत् राजस्थान के मंत्रिमण्डल में शामिल किया गया ?
(1) लाला काशीराम
(2) बाबू शोभाराम
(3) मास्टर भोलानाथ
(4) इन्द्रजीत सिंह आजाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न
99. लोक देवताओं के निम्न युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
लोक देवता – वंश
(1) हड़बूजी – पँवार
(2) पाबूजी – राठौड़
(3) गोगाजी – चौहान
(4) रामदेवजी – तँवर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
100. प्रजामण्डल आन्दोलन में “बीकानेर राज्य प्रजा परिषद्” की स्थापना …….. की गयी थी ?
(1) 1942 ई.
(2) 1944 ई.
(3) 1943 ई.
(4) 1938 ई.
(5) अनुत्तरित प्रश्न