Rpsc 2nd Grade GK Answer key Group A exam was conducted on 7th September 2025 at various exam centres in Rajasthan.
Exam Name: Rpsc 2nd Grade GK Exam Paper 2025
Exam Paper: Paper 1
Exam for Post: Rpsc 2nd Grade General Knowledge Exam
Exam Organiser: RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Exam Date: 07/09/2025
Exam Time: First Shift ( Morning )
Total Question : 100
Rpsc 2nd Grade GK Answer key Group A
1.निम्न में से किस दुर्ग में सूरज प्रकाश, खुशहाल-प्रकाश, लक्ष्मी-प्रकाश और बसन्त-प्रकाश नामक भवन स्थित हैं ?
(1) जूनागढ़
(2) मेहरानगढ़
(3) बालाकिला
(4) नाहरगढ़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
2. चित्रकार साहबदी राजस्थान की किस चित्रकला शैली से सम्बन्धित थे ?
(1) जयपुर
(2) मेवाड़
(3) मारवाड़
(4) बून्दी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
3. दधिमती माता का मेला किस स्थान पर लगता है ?
(1) धूलेव
(2) गोठ मांगलोद
(3) परबतसर
(4) शाहपुरा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
4. पुत्र जन्म के 10वें दिन किस रिवाज को मनाया जाता है ?
(1) दसोटण
(2) जामणा
(3) जडूला
(4) ढूँढ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
5. राजस्थान में निम्नलिखित सन्तों में से रामानन्दी सम्प्रदाय की ‘रेवासा पीठ’ के संस्थापक कौन थे ?
(1) अग्रदास
(2) रामानन्द
(3) रामानुज
(4) स्वामी कृष्णदास
(5) अनुत्तरित प्रश्न
6. ‘राजविलास’ ग्रन्थ के लेखक कौन थे ?
(1) केशवदास
(2) तेजकवि
(3) मानकवि
(4) वीरभाण
(5) अनुत्तरित प्रश्न
7. भारत में राज्य के महाधिवक्ता का पारिश्रमिक (वेतन) किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है ?
(1) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(2) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(3) राज्य विधानमंडल द्वारा
(4) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
8. किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में यह जोड़ा गया कि एक व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है ?
(1) चौथा संशोधन, 1955
(2) सातवाँ संशोधन, 1956
(3) बारहवाँ संशोधन, 1962
(4) पंद्रहवाँ संशोधन, 1963
(5) अनुत्तरित प्रश्न
9. निम्नलिखित लोकगीतों में से कौन से विवाह के अवसर पर गाए जाते हैं
(i) जला
(ii) परणेत
(iii) गोरबन्द
(iv) सीठणे
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii), (iii)
(2) (ii), (iv)
(3) (i), (ii), (iv)
(4) (i), (ii), (iii), (iv)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
10. राजस्थान सरकार के मंत्रियों के वेतन तथा भत्तों के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
(1) राजस्थान सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्ते वही निर्धारित होंगे जो भारत की संसद द्वारा समय-समय पर कानून द्वारा निर्धारित होंगे ।
(II) 1 नवम्बर, 1956 से पूर्व राजस्थान सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्ते भारत के संविधान की दूसरी अनुसूची के अनुसार थे ।
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर वाला विकल्प है – :
(1) (1) तथा (II) दोनों सही हैं।
(2) (1) तथा (II) दोनों गलत हैं।
(3) (1) सही तथा (II) गलत है।
(4) (1) गलत तथा (II) सही है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
11. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
(i) आपने राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया ।
(ii) बाद में आप राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष बने ।
(iii) आपने राजस्थान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष का पद भी धारित किया ।
ये कथन राजस्थान के निम्नलिखित प्रमुख नेताओं में से किसका उल्लेख करते हैं ?
(1) जगन्नाथ पहाड़िया
(2) हीरालाल देवपुरा
(3) हरिदेव जोशी
(4) मोहनलाल सुखाड़िया
(5) अनुत्तरित प्रश्न
12. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति तथा पदावधि के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(1) राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों की नियुक्ति राजस्थान के राज्यपाल द्वारा की जाती है।
(2) अध्यक्ष की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है तथा आयोग के अन्य सदस्यों की नियुक्ति राजस्थान के राज्यपाल द्वारा की जाती है।
(3) राजस्थान का राज्यपाल कदाचार के आधार पर अध्यक्ष या आयोग के किसी सदस्य को उसके पद से हटा सकता है।
(4) आयोग का सदस्य अपना पद संभालने से 6 वर्ष की अवधि तक अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक, जो भी पहले हो, अपने पद पर बना रह सकता है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
13. राजस्थान सचिवालय पुनर्गठन समिति (1969) का मुख्य उद्देश्य –
(1) सचिवालय भवन निर्माण
(2) कर्मचारियों की भर्ती
(3) सेल सिस्टम की समीक्षा
(4) बजट निर्माण
(5) अनुत्तरित प्रश्न
14. ग्राम पंचायत नियोजन एवं समन्वय समिति का अध्यक्ष होता है –
(1) ग्राम विकास अधिकारी
(2) सरपंच
(3) पंचायत समिति का सदस्य, जिसके निर्वाचन क्षेत्र में वह गाँव स्थित है।
(4) उप-सरपंच
(5) अनुत्तरित प्रश्न
15. किस समिति की सिफ़ारिश पर राजस्थान राज्य विधानसभा, आयुक्त, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के द्वारा सदन के पटल पर रखे गए प्रतिवेदन पर चर्चा करती है ?
(1) अनुसूचित जाति कल्याण समिति
(2) कार्य सलाहकार समिति
(3) सामान्य प्रयोजन समिति
(4) पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
16. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के बारे में निम्न वाक्यों को ध्यान से पढ़िये तथा सही वाक्य चुनिए :
(1) राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग गठन की अधिसूचना अक्टूबर 1994 में राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी ।
(2) राज्य मानव अधिकार आयोग जनवरी 1995 से क्रियाशील है।
(3) प्रारम्भ में इसमें एक अध्यक्ष तथा छः सदस्यों का प्रावधान रखा गया था ।
(4) आयोग की अपनी जाँच एजेन्सी है जिसका नेतृत्व न्यूनतम पुलिस महानिरीक्षक पद का अधिकारी करता है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
17. राइजिंग राजस्थान-पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किस तिथि को प्रस्तावित है –
(1) 09 व 10 दिसंबर 2025 को
(2) 10 व 11 दिसंबर 2025 को
(3) 11 व 12 दिसंबर 2025 को
(4) 13 व 14 दिसंबर 2025 को
(5) अनुत्तरित प्रश्न
18. गडीसर झील जून 2025 में किस कारण से प्रदेश में चर्चा में रही ?
(1) रामसर साइट घोषित किया जाना
(2) दक्षिण एशिया आर्द्र-भूमि सम्मेलन का शुभंकर बनाया जाना
(3) वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का समापन समारोह
(4) मछली की दुर्लभ प्रजाति की खोज
(5) अनुत्तरित प्रश्न
19. भारत के संविधान के निम्न में से किन अनुच्छेदों (राज्य विधानसभा से सम्बन्धित) में सांविधिक प्रभाव वाले संकल्पों के लिए उपबंध हैं?
(A) 169 (1)
(B) 179 (ग)
(C) 183 (ग)
सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) केवल (A) एवं (B) सही हैं।
(2) केवल (A) एवं (C) सही हैं।
(3) केवल (B) एवं (C) सही हैं।
(4) (A), (B) एवं (C) सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
20. जून 2025 में आयोजित 29वें राज्य स्तरीय | भामाशाह सम्मान समारोह में कितने प्रवासी राजस्थानियों को प्रवासी राजस्थानी शिक्षा सम्मेलन आयोजित करने के लिए सम्मानित किया गया ?
(1) 35
(2) 21
(3) 15
(4) 11
(5) अनुत्तरित प्रश्न