Rpsc 2nd Grade GK Answer key Group A

October 12, 2025

Study Whiz

Rpsc 2nd Grade GK Answer key Group A 07 September 2025

41. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, वर्ष 2022 में विश्व के निर्यातों में भारत की हिस्सेदारी क्या थी ?

(1) 1.6 प्रतिशत

(2) 1.8 प्रतिशत

(3) 2.0 प्रतिशत

(4) 2.2 प्रतिशत

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

42. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के संबंध में सही कथनों का चयन कीजिए –

A. यह मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों का संहिताबद्ध संस्करण था जिसका नाम एडविन चार्ल्स मोंटेग्यू और लॉर्ड चेम्सफोर्ड के नाम पर रखा गया था, इन्होंने क्रमशः ब्रिटिश भारत के राज्य सचिव और वायसराय के पद संभाले थे ।

B. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस अधिनियम को अस्वीकार कर दिया ।

C. महात्मा गांधी ने इस अधिनियम को ‘इंग्लैंड द्वारा प्रस्ताव और भारत द्वारा स्वीकार किए जाने के अयोग्य’ करार दिया ।

D. दस्तावेज़ की एक उल्लेखनीय विशेषता एक खंड था जिसमें दस वर्ष की अवधि के बाद अधिनियम के कामकाज की समीक्षा करने का आह्वान किया गया था ।

कूट :

(1) केवल A, B और D सही हैं।

(2) केवल B, C और D सही हैं।

(3) केवल A, C और D सही हैं।

(4) केवल A और B सही हैं।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

43. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, 2023-24 में भारत के साथ सर्वाधिक व्यापार करने वाला देश कौन सा था 

(1) संयुक्त राज्य अमेरिका

(2) चीन जनवादी गणराज्य

(3) संयुक्त अरब अमीरात

(4) जर्मनी

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

44. एक निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा भारत के संविधान की कौनसी विशेषता परिलक्षित होती है ?

(1) संसदीय शासन प्रणाली

(2) संघवाद

(3) पंथनिरपेक्ष राज्य

(4) गणराज्य

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

45.निम्न मे से किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान संशोधन विधेयक पर राष्ट्रपति की अनुमति को अनिवार्य बना दिया गया है ?

(1) 24वें

(2) 42वें

(3) 43वें

(4) 44वें

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

46.निम्न मे से उस प्रांतों के सही समूह को पहचानिए, जिनमें भारत शासन अधिनियम, 1935 के अंतर्गत द्वि-सदनात्मक प्रांतीय विधानमंडल का प्रावधान किया गया था

(1) मद्रास, संयुक्त प्रांत, सिंध

(2) बॉम्बे, बंगाल, बिहार

(3) संयुक्त प्रांत, उड़ीसा, बॉम्बे

(4) बंगाल, सिंध, असम

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

47. संविधान (बयालीसवाँ संशोधन) अधिनियम, 1976 के द्वारा राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद अन्तःस्थापित किए गए ?

(1) 39-क

(II) 43-ख

(III) 46-क

(IV) 48-क

सही विकल्प चुनिये – 

(1) केवल (I) और (IV)

(2) केवल (II) और (III)

(3) केवल (I), (III) और (IV)

(4) (I), (II), (III) और (IV) सभी

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

48. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को संसद द्वारा पारित गैर-धन विधेयक को पुनर्विचार के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया जाता है ?

(1) अनुच्छेद 107

(2) अनुच्छेद 109

(3) अनुच्छेद 110

(4) अनुच्छेद 111

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

49. निम्नलिखित में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि संसद को संविधान के किसी भी भाग में संशोधन करने का अधिकार है, जिसमें कोई भी मौलिक अधिकार शामिल है और यदि संविधान निर्माता मौलिक अधिकार को संशोधन शक्ति के दायरे से बाहर रखना चाहते थे, तो उन्होंने इस संबंध में स्पष्ट प्रावधान किया होता ?

(1) ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य (1950)

(2) श्री शंकरी प्रसाद सिंह देव बनाम भारत संघ और बिहार राज्य (1951)

(3) पश्चिम बंगाल राज्य बनाम भारत संघ (1963)

(4) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य (1965)

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

50. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता देने के लिए निम्न में से कौन सी शर्त सही है ?

(1) यदि कोई दल कम-से-कम 4 अलग-अलग राज्यों से लोकसभा में 4% सीटें जीतता है।

(2) यदि कोई दल कम-से-कम 3 अलग-अलग राज्यों से लोकसभा में 6% सीटें जीतता है।

(3) यदि कोई दल कम-से-कम 3 अलग-अलग राज्यों से लोकसभा में 2% सीटें जीतता है।

(4) यदि कोई दल कम-से-कम 4 अलग-अलग राज्यों से लोकसभा में 2% सीटें जीतता है।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

51. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?

   उप-प्रधानमंत्री   –  प्रधानमंत्री

(1) सरदार वल्लभभाई पटेल जवाहरलाल नेहरू

(2) मोरारजी देसाई इंदिरा गांधी

(3) चौ. देवीलाल चरण सिंह

(4) चरण सिंह मोरारजी देसाई

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

52. भारत की विदेश नीति में गुट-निरपेक्षता के सिद्धान्त| में निम्नांकित में से क्या सम्मिलित नहीं है ?

(1) शक्ति-गुटों की ओर अप्रतिबद्धता

(2) विदेश नीति में स्वतंत्रता

(3) विश्व मामलों के प्रति तटस्थता

(4) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर ज़ोर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

53. 1974 में भारत ने श्रीलंका के साथ दोनों देशों के मध्य ऐतिहासिक पानी में सीमाएँ तय करने की इच्छा से एक समझौता किया। निम्नलिखित में से किस द्वीप का नाम इस समझौते में विशेष रूप से उल्लिखित है ?

(1) मन्नार द्वीप

(2) कच्चाथीवु द्वीप

(3) पिजन द्वीप

(4) पम्बन द्वीप

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

54. निम्न में से कौन से फिक्की (फेडरेशन ऑफ इण्डियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री) से सम्बद्ध संगठन हैं ?

(A) ऑल इण्डिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ एम्प्लॉयर्स (AIOE)

(B) इण्डियन काउन्सिल ऑफ आर्बिट्रेशन (ICA)

(C) कॉन्फेडेरेशन ऑफ माइक्रो, स्मॉल एण्ड मिडियम एन्टरप्राइजेज (CMSME)

नीचे दिये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

(1) (A), (B) एवं (C) सही हैं।

(2) केवल (A) एवं (B) सही हैं।

(3) केवल (A) एवं (C) सही हैं।

(4) केवल (B) एवं (C) सही हैं।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

55. “इस महासभा (संयुक्त राष्ट्र महासभा) के समक्ष में अपनी जनता और अपनी सरकार की ओर से यह कहना चाहता हूँ कि हम संयुक्त राष्ट्र संघ के संविधान के सिद्धान्तों और उद्देश्यों के प्रति पूर्ण और निष्कलंक प्रतिबद्धता रखते हैं और हम अपनी पूरी क्षमता के साथ उन सिद्धांतों और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य करने का प्रयास करेंगे ।”

निम्न में से भारत के किस प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह वक्तव्य दिया था ?

(1) जवाहरलाल नेहरू

(2) लाल बहादुर शास्त्री

(3) मोरारजी देसाई

(4) अटल बिहारी वाजपेयी

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

56. विश्व व्यापार संगठन में दोहा दौर की वार्ताओं के जुलाई 2006 में निलंबन के बाद ‘ओस्लो समूह’ नामक एक वैकल्पिक 6 (छह ) का समूह बनाया गया ।

इस समूह में शामिल नहीं है :

(1) न्यूज़ीलैंड

(2) पाकिस्तान

(3) केन्या

(4) कनाडा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

57. ब्रिक्स (BRICS) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(1) ब्राजील ने 01 जनवरी, 2025 को ब्रिक्स की अध्यक्षता ग्रहण की।

(2) ब्रिक्स (BRICS)शिखर सम्मेलन- 2025 का विषय था – “अधिक समावेशी व संपोषित विकास के लिए वैश्विक दक्षिण सहयोग को मजबूत करना” ।

(3) भारत ने 2021 में 13वाँ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया ।

(4) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन-2021 का विषय तथा दृष्टिकोण था “ब्रिक्स @21 : सांतत्य, समग्रता व सहमति के लिए ब्रिक्स अंतःसहयोग” ।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

58. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में शिक्षा मनोविज्ञान। का महत्त्व स्पष्ट रूप से दिखाई देता है ?

(a) विद्यार्थियों की विकासात्मक विशेषताओं को समझने में

(b) विद्यार्थियों की वैयक्तिक विभिन्नताओं को समझने में

(c) प्रभावी शिक्षण विधियों को पहचानने में

(d) पाठ्यचर्या के निर्माण में

नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे –

(1) (a), (c) और (d) सही हैं, किन्तु (b) सही नहीं है।

(2) (b), (c) और (d) सही हैं, किन्तु (a) सही नहीं है।

(3) (d) सही है किन्तु (a), (b) और (c) सही नहीं हैं।

(4) (a), (b), (c) और (d) सही हैं।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

59. शिक्षा मनोविज्ञान ( Education Psychology )  के क्षेत्र को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत वर्गीकृत किया जा सकता है। वृद्धि और विकास के ज्ञान को किस श्रेणी के अन्तर्गत वर्गीकृत किया जा सकता है ?

(1) अधिगमकर्त्ता

(2) सीखने की परिस्थितियाँ एवं वातावरण

(3) शिक्षक

(4) अधिगम प्रक्रिया

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

60. पियाजे के अनुसार, संज्ञानात्मक विकास की किस अवस्था में बालकों में भाषा का विकास ठीक प्रकार से प्रारम्भ हो जाता है तथा भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम बनने लग जाती है ?

(1) इन्द्रिय जनित गामक अवस्था

(2) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(3) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

(5) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर :

Leave a Comment