21. जुलाई 2025 में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण से पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने संबंधी नियुक्ति पत्र और अधिसूचना किसने पढ़ी ?
(1) राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने
(2) राजस्थान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन (M. M.) श्रीवास्तव ने
(3) उच्च न्यायालय के महापंजीयक चंचल मिश्रा ने
(4) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने
(5) अनुत्तरित प्रश्न
22. राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नीति 2025 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए :
कथन A : इस नीति को क्रियान्वयन के लिए विभाग के निदेशक की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा ।
कथन B : यह नीति 31 मार्च, 2030 तक या अन्य नीति लागू होने तक प्रभावी रहेगी ।
(1) कथन A और B दोनों सत्य हैं।
(2) केवल कथन A सत्य है।
(3) केवल कथन B सत्य है।
(4) कथन A और B दोनों असत्य हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
23. बर्मिंघम में आयोजित विश्व पुलिस और फायर गेम्स 2025 भाला फेंक (18-29 श्रेणी) प्रतियोगिता में राजस्थान से किसने स्वर्ण पदक हासिल किया ?
(1) उमा चौधरी
(2) वीनीता साहू
(3) नीलम चौधरी
(4) नीरू कपाड़िया
(5) अनुत्तरित प्रश्न
24. एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय और सर्कुलर इकॉनोमी फोरम का आयोजन राजस्थान के किस शहर में हुआ ?
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर
(3) जयपुर
(4) बीकानेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
25. राजस्थान सरकार द्वारा डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से जुड़े तीर्थों की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है। इसके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) व्यक्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए ।
(2) इस योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के मूल निवासी प्राप्त कर सकेंगे ।
(3) इस योजना में बाबा साहेब के जीवन से जुड़े 5 (पाँच) ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी ।
(4) इस यात्रा का भोजन एवं आवास सहित सम्पूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
26. 18 और 19 जून, 2025 को अजमेर में आयोजित राजस्थान राज्य सीनियर एथ्लेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में 21.41 सेकंड के समय के साथ किसने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
(1) अंकित कुमार कस्वा
(2) अंकित चौहान
(3) करतार सिंह
(4) मुकुल गुप्ता
(5) अनुत्तरित प्रश्न
27. निम्न में से किस देश में एपेनिन पर्वतमाला अवस्थित है ?
(1) जर्मनी
(2) इटली
(3) ग्रीस
(4) फ्रांस
(5) अनुत्तरित प्रश्न
28. पछुआ हवाओं की दिशा उत्तरी और दक्षिणी गोलार्द्ध में क्रमशः है ?
(1) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(2) उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम
(3) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(4) दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
29. राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ लिमिटेड ने जुलाई 2025 में राज्य की सहकारी समितियों के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाने के लिए एमओयू (MoU) हस्ताक्षरित किया है –
(1) राष्ट्रीय सहकारी व्यापार लिमिटेड के साथ
(2) राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के साथ
(3) भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ लिमिटेड के साथ
(4) राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड के साथ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
30. निम्न में से कौन से मापदण्ड ‘व्यापार सम्बद्ध बौद्धिक सम्पदा अधिकार (TRIPS)’ के भाग हैं ?
A. कॉपीराइट्स
B. ट्रेडमार्क्स
C. पेटेन्ट्स
D. भौगोलिक निर्देशन
सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट :
(1) A, B तथा D
(2) B, C तथा D
(3) A, B तथा C
(4) A, B, C तथा D
(5) अनुत्तरित प्रश्न
31. वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2024 के अनुसार, विश्व के शीर्ष पाँच जनसंख्या वाले देशों में निम्न में से कौन सा देश सम्मिलित नहीं है ?
(1) यू.एस.ए.
(2) नाइजीरिया
(3) इण्डोनेशिया
(4) पाकिस्तान
(5) अनुत्तरित प्रश्न
32. COP-29 यू.एन. जलवायु सम्मेलन में जीवन और आजीविका की रक्षा के लिए विकासशील देशों के वित्त-पोषण में कितना गुणा वृद्धि की गयी है
(1) दो गुणा
(2) तीन गुणा
(3) चार गुणा
(4) छः गुणा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
33. हिन्द महासागर तथा प्रशान्त महासागर के मध्य मौसमी परिवर्तनों में प्रेक्षित ‘उतार-चढ़ाव वाला प्रतिरूप’ कहलाता है :
(1) कोटेश्वरम परिसंचरण
(2) हैडले सेल
(3) वाकर परिसंचरण
(4) पियरे सेल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
34. निम्न में से कौन सा पठार दामोदर नदी द्वारा अपवाहित होता है ?
(1) शिलांग का पठार
(2) छोटा-नागपुर का पठार
(3) दण्डकारण्य पठार
(4) बघेलखंड का पठार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
35. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 सूची-।।
(द्वीप) (चोटी)
A. उत्तरी अण्डमान (i) माउंट कोयोब
B. दक्षिणी अण्डमान (ii) माउंट थुईल्लर
C. ग्रेट निकोबार (iii) सैडल पीक
D. मध्य अण्डमान (iv) माउन्ट डियावोलो
कूट :
A B C D
(1) (iii) (ii) (iv) (i)
(2) (iii) (i) (ii) (iv)
(3) (iv) (ii) (i) (iii)
(4) (ii) (iv) (iii) (i)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
36. निम्न तेल शोधनशालाओं को उनकी अवस्थिति के अनुसार पूर्व से पश्चिम के सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
A. नुमालीगढ़
B. बोंगाईगाँव
C. गुवाहाटी
D. डिग्बोई
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे –
(1) B, A, C, D
(2) D, A, C, B
(3) C, B, A, D
(4) A, D, B, C
(5) अनुत्तरित प्रश्न
37. भारत में स्वतंत्रता के बाद कौन सा कार्यक्रम भू-जोतों के उपविभाजन और विखंडन को रोकने के लिए शुरू किया गया ?
(1) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
(2) भू-जोतों का विविधीकरण
(3) मध्यस्थों की समाप्ति
(4) सहकारिता और भू-जोतों की चकबंदी के कार्यक्रम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
38. भारत के निम्न में से किस क्षेत्र में उष्णकटिबन्धीय आर्द्र सदाबहार वन नहीं पाये जाते हैं?
(1) पश्चिमी घाट के पश्चिमी क्षेत्र
(2) उत्तर-पूर्वी भारत
(3) गंगा डेल्टा
(4) अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
(5) अनुत्तरित प्रश्न
39. वित्तीय वर्ष 2023 में भारत में सेवा क्षेत्र के राज्य-वार प्रदर्शन के विश्लेषण के विषय में निम्न कथनों को पढ़िये और दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
(i) सभी राज्यों के कुल सेवा क्षेत्र के सकल राज्य मूल्यवर्धन में महाराष्ट्र का हिस्सा 20 % से अधिक है।
(ii) सभी राज्यों के कुल सेवा क्षेत्र के सकल राज्य मूल्यवर्धन में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और गुजरात का सम्मिलित हिस्सा 50 % से अधिक है।
कूट :
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न (i) और न (ii) सही है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
40. सूची-1 का सूची-II से सुमेलन कीजिए और नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
सूची-1 (उत्पाद) सूची-॥ (विश्व के कुल उत्पादन में भारत का स्थान)
(i) कपास, रेशम और मानव निर्मित रेशा (a) आठवाँ
(ii) फार्मास्यूटिकल्स (b) पहला
(iii) दूध (c) दूसरा
(iv) मांस (d) तीसरा
कूट :
(i) (ii) (iii) (iv)
(1) (c) (d) (b) (a)
(2) (a) (b) (c) (d)
(3) (d) (c) (b) (a)
(4) (a) (d) (b) (c)
(5) अनुत्तरित प्रश्न