राजस्थान सरकार के आयोजन विभाग द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2025 को नई फ्लैगशिप योजनाओं Flagship Schemes of Rajasthan Government की घोषणा की गयी है। इनमे कुल 25 योजनाओ को शामिल किया गया है। इस बार राज्य सरकार द्वारा राज्य की योजनाओं के साथ-साथ केंद्र प्रवर्तित योजनाओं को भी फ्लैगशिप योजनाओं में सम्मिलित किया गया है।
राज्य सरकार ने समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सशक्तीकरण तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य निधि से संचालित व केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं/कार्यक्रमों में से निम्नलिखित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को फ्लेगशिप कार्यक्रम घोषित किया जाता हैं: –
Flagship Schemes of Rajasthan Government
1. योजना का नाम – नवीन परिवारों को NFSA से लाभान्वित करना
योजना के प्रमुख घटक – छूटे हुए एवं पात्र परिवारों को लाभान्वित के रूप में जोड़ना
विभाग – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
2 योजना का नाम – कुसुम योजना- घटक ए, बी एवं सी
योजना के प्रमुख घटक – घटक एः- ग्रिड से जुड़े 2 मेगावाट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना।
घटक बीः- 7.5 एचपी क्षमता तक के स्वतंत्र सौर कृषि पंपों की स्थापना।
घटक सीः- ग्रिड से जुड़े 7.5 एचपी क्षमता तक के मौजूदा कृषि पंपों का सौर ऊर्जा से संचालन।
विभाग – ऊर्जा विभाग
3. योजना का नाम – संशोधित क्षेत्र योजना (Revamped Distribution Scheme- RDSS) Sector
योजना के प्रमुख घटक – वितरण विद्युत आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किये गए विभिन्न कार्य
विभाग – ऊर्जा विभाग
4. योजना का नाम – लाडो प्रोत्साहन योजना
योजना के प्रमुख घटक – गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का बचत बॉन्ड
विभाग – महिला अधिकारिता विभाग
5. योजना का नाम – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
योजना के प्रमुख घटक – सिंचाई प्रणाली हेतु विभिन्न घटकों जैसे तारबंदी, डिग्गी, फार्मपौण्ड, जलहोज निर्माण, ग्रीन पाली हाउस, शेड नेट, प्लास्टिक मल्चिंग, लो-टनल एवं ड्रिप स्प्रिंकलर की स्थापना में किसानो को अनुदान तथा भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 5 हजार रुपये लागत तक के कृषि यंत्र एवं उपकरण ।
विभाग – कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
6. योजना का नाम – प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन
योजना के रमुख घटक – स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार एवं सुधार
विभाग – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
7. योजना का नाम – कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान
योजना के प्रमुख घटक – जल पुनर्भरण संरचनाओं का निर्माण
विभाग – भूजल विभाग
8. योजना का नाम – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
योजना का प्रमुख घटक – गांवों को खुले में शौच मुक्त रखना
विभाग – पंचायती राज
9. योजना का नाम – स्वामित्व योजना
योजना का प्रमुख घटक – सर्वे कर परिवारों को पट्टे वितरित करना
विभाग – पंचायती राज
10. योजना का नाम – मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0
योजना का प्रमुख घटक – 4 हजार 700 से अधिक गांवों में Water Harvesting Structures के एक लाख 10 हजार कार्य करवाये जायेंगे।
विभाग – पंचायती विभाग राज
Flagship Schemes of Rajasthan Government 2025
11. योजना का नाम – अटल ज्ञान केन्द्र
योजना का प्रमुख घटक – 3 हजार से अधिक आबादी वाली पंचायत मुख्यालयों में प्रेरकों द्वारा युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं e-Library की व्यवस्था।
विभाग – पंचायती विभाग राज
12. योजना का नाम – मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान
योजना का प्रमुख घटक – नवीन शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को गति देने तथा विद्यालयों में बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन ।
विभाग – स्कूल शिक्षा
13. योजना का नाम – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
योजना का प्रमुख घटक – सामान्य क्षेत्रों में 500 (जनगणना 2001) व जनजातीय और रेगिस्तानी क्षेत्रों में 250 तक की आबादी की बसावटों को हर मौसम में पहुंच हेतु सड़क/ पुल निर्माण
विभाग – सार्वजनिक निर्माण विभाग
14. योजना का नाम – अटल प्रगति पथ
योजना का प्रमुख घटक – 5,000 से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण।
विभाग – सार्वजनिक निर्माण विभाग
15. योजना का नाम – प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी
योजना का प्रमुख घटक – आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग व अल्प आय वर्ग के परिवारों को रियायती आवास
विभाग – स्वायत्त शासन विभाग
16 योजना का नाम – स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)
योजना का प्रमुख घटक – शहरी क्षेत्रों में कचरा एवं सीवेज प्रबंधन
विभाग – स्वायत्त शासन विभाग
17. योजना का नाम – मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना
योजना का प्रमुख घटक – शहरी क्षेत्रों एवं कस्बों में Street Vendors के साथ ही अन्य जरूरतमंद एवं असहाय परिवारों के उत्थान के लिए
विभाग – स्वायत्त शासन विभाग
18. योजना का नाम – पीएम विश्वकर्मा योजना
योजना का प्रमुख घटक – ट्रेड के चयनित दस्तकारों को सर्टिफिकेट एवं आई कार्ड तथा 15 हजार रूपये की टूलकिट सहायता, 2 लाख रूपये तक का ऋण 30 माह के लिए, 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान
विभाग – उद्योग विभाग
19. योजना का नाम – मिशन हरिवालो राजस्थान
योजना का प्रमुख घटक – एक पेड़ माँ के नाम अभियान, पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे
विभाग – वन विभाग
20. योजना का नाम – जल जीवन मिशन
योजना का प्रमुख घटक – ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन/ खोदी गयी सड़कों की मरम्मत
विभाग – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
21. योजना का नाम – अमृत योजना
योजना का प्रमुख घटक – शहरी पेयजल आपूर्ति
विभाग – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
22. योजना का नाम – पंचगौरव योजना
योजना का प्रमुख घटक – पांचो घटकों में किये जाने वाले कार्यों का क्रियान्वयन
विभाग – आयोजना विभाग
23. योजना का नाम – प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
योजना का प्रमुख घटक – बेघर परिवारों तथा कच्चे एवं टूटे-फूटे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने हेतु आर्थिक सहायता
विभाग – ग्रामीण विकास विभाग
24. योजना का नाम – पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना
योजना का प्रमुख घटक – चिन्हित गांवों के सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाए जाने हेतु विभिन्न कार्यों। गतिविधियों का क्रियान्वयन।
विभाग – ग्रामीण विकास विभाग
25. योजना का नाम – नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी एवं पशु सखी
योजना का प्रमुख घटक – इन महिलाओं की संख्या बढाने तथा इन्हें सहयोग हेतु विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन
विभाग – ग्रामीण विकास विभाग