Today’s Current Affairs in Hindi : डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 7 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 7 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Javelin Throw Day 2025, Brand Ambassador of Australian Tourism Campaign, 2025 Pan America Hockey Cup, Intermediate-Range Nuclear Forces Treaty, UNESCO World Heritage Status, ISRO Launched HOPE Mission, Moldova become 107th Country Member of the International Solar Alliance, Punjab become First State to Enlist Sign Language Experts under the Juvenile Law, World’s Rarest Blood Group ‘CRIB’ Discovered in India, WHO-IRCH Herbal Medicines Safety Workshop से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।

ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।
Today’s Current Affairs in Hindi
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
07 August 2025 Current Affairs One Liner in Hindi
1. WHO-IRCH हर्बल मेडिसिन सुरक्षा कार्यशाला की मेजबानी निम्न में से किस देश के द्वारा की जाएगी? – भारत
2. दुनिया का सबसे दुर्लभ रक्त समूह ‘CRIB’ किस देश में खोजा गया है? – भारत
3. किशोर कानून के तहत सांकेतिक भाषा विशेषज्ञों को सूचीबद्ध करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – पंजाब
4. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 107वां सदस्य देश कौन बन गया है? – मोल्डोवा
5. हाल ही में किस राज्य ने गंभीर रूप से लुप्तप्राय एशियाई विशालकाय कछुए को सामुदायिक रिजर्व में पुनः स्थापित किया है? – नागालैंड
6. राजस्थान पुलिस द्वारा साइबर अपराध के खिलाफ चलाया गया अभियान का नाम दिया – ऑपरेशन शील्ड
7. 8 से 12 जनवरी के दौरान राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन कहां किया गया – एसएमएस स्टेडियम जयपुर
8. महिलाओं को सुरक्षा के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कौनसा ऑपरेशन चलाया गया – ऑपरेशन गरिमा
9. जयपुर जिला विविध सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए कौनसा अभियान चलाया गया – अभी नही अभियान
10. जिलों के पुनर्गठन के पश्चात अब अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कितने जिले आते है – 5 (श्री गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर)
11. राजस्थान लोक सेवा आयोग के वर्तमान में नए अध्यक्ष के रूप में कार्यग्रहण किसने किया – उत्कल रंजन साहू
12. राज्य के 7वें वित्त आयोग के अध्यक्ष – अरुण चतुर्वेदी
- प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष – कृष्ण कुमार गोयल
- द्वितीय वित्त आयोग के अध्यक्ष – हीरालाल देवपुरा
- तृतीय वित्त आयोग के अध्यक्ष – मानिक चंद सुराणा
- चतुर्थ वित्त आयोग के अध्यक्ष – बीडी कल्ला
- पंचम वित्त आयोग के अध्यक्ष – ज्योति किरण शुक्ला
- षष्ठम वित्त आयोग के अध्यक्ष – प्रद्युम्न सिंह
13. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को हाल ही में कौनसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया – मेवाड़ गौरव सम्मान – 2025
14. लाख कला के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाली द्रोपदी मीणा का संबंध किस जिले से है – दौसा जिले से
15. राज्य में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया – टीकाराम जूली
16. राज्य सरकार ने पंचायतों के पुनर्गठन के लिए किसकी अध्यक्षता में राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति का गठन किया गया – ललित के पंवार
17. राजस्थान के मेगा फूड पार्क – तीन
- प्रथम फूड पार्क – रूपनगढ़
- द्वितीय फूड पार्क – जोधपुर (प्रस्तावित)
- तृतीय फूड पार्क – पलाना , बीकानेर (प्रस्तावित)
18. राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 7 अगस्त
19. ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन अभियान का ब्रांड एम्बेसडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – सारा तेंदुलकर
20. “भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 200 अरब अमेरिकी डॉलर के अवसर का द्वार खोलना” रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गयी है? – राजीव गौबा
Current Affairs FaQ’s
राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस किस दिन मनाया जाता है?
राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस 7 अगस्त को मनाया जाता है ।
Very good content 💙💙
It is a very useful
Nice