02 August 2025 Current Affairs in Hindi : 02 अगस्त 2025 हिन्दी करंट अफेयर्स

02 August 2025 Current Affairs in Hindi : डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 31 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 31 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Ranger Day 2025, July Storm Naval Exercise, World Artificial Intelligence Conference 2025, 17th Men’s Asia Cricket Cup 2025, Joe Root become Second-Highest Run-Scorer in Test Cricket, India’s First AI Powered Anganwadi, Atal Mohalla Clinic renamed as Mother Teresa Advanced Health Clinic, Divya Drishti Military Exercise, 26th Director General of Sashastra Seema Bal (SSB), DRDO launched Pralaya Missiles से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।

02 August 2025 Current Affairs in Hindi
02 August 2025 Current Affairs in Hindi

ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

02 August 2025 Current Affairs in Hindi

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

2 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 1 अगस्त 

2. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – डॉ. ए राजराजन 

3. 71 वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में विक्रांत मैसी के साथ अन्य किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे दिया गया है? – शाहरुख खान 

4. विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 1 अगस्त से कब तक मनाया जाएगा? – 7 अगस्त 

5. डबल ओलंपिक चैंपियन लौरा डहलमीयर किस देश से संबंधित हैं जिनका 31 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – जर्मनी  

6. चर्चा में रही ‘द मैन हू बिकेम सिनेमा : दिलीप कुमार’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – अशोक चोपड़ा 

7. हाल ही में किस स्थान पर 4500 साल पुरानी हड़प्पा सभ्यता की खोज की गयी है? – जैसलमेर 

8. प्रोफेसर मिशेल डोहर्टी को किस देश की पहली महिला खगोलशास्त्री रॉयल नियुक्त किया गया है? – इंग्लैंड 

9. फरवरी 2026 में कौन सा देश AI इम्पैक्ट शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा? – भारत 

10. लद्दाख द्वारा किस दिन को सिन्धु नदी सफाई आन्दोलन दिवस के रूप में घोषित किया है? – 12 अगस्त 

11. 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश कौन बन गया है? – ऑस्ट्रेलिया 

12. किस राज्य ने हेरिटेज खेलों पर से प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है? – पंजाब 

13. यू न्यो साव को हाल ही में किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? – म्यांमार 

2 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (2 August 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस मनाया जाता है?

(a) 1 अगस्त

(b) 2 अगस्त

(c) 3 अगस्त

(d) 4 अगस्त

सही उत्तर – 1 अगस्त

2. हाल ही में किस राज्य ने हेरिटेज खेलों पर से प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) पंजाब

सही उत्तर – पंजाब

3. निम्न में से कौन 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?

(a) इटली

(b) न्यूजीलैंड

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) स्कॉटलैंड

सही उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

4. लद्दाख ने हाल ही में किस दिन को सिन्धु नदी सफाई आन्दोलन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?

(a) 11 अगस्त

(b) 12 अगस्त

(c) 13 अगस्त

(d) 14 अगस्त

सही उत्तर – 12 अगस्त

5. निम्न में से कौन सा फरवरी 2026 में AI इम्पैक्ट शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा?

(a) भारत

(b) नीदरलैंड

(c) कनाडा

(d) दक्षिण कोरिया

सही उत्तर – भारत

6. निम्न में से किस देश ने प्रोफेसर मिशेल डोहर्टी को पहली महिला खगोलशास्त्री रॉयल नियुक्त किया गया है?

(a) फिनलैंड

(b) ब्राजील

(c) जर्मनी

(d) इंग्लैंड

सही उत्तर – इंग्लैंड

7. निम्न में से किस स्थान पर 4500 साल पुरानी हड़प्पा सभ्यता की खोज की गयी है?

(a) सूरत

(b) जोधपुर

(c) जैसलमेर

(d) हिसार

सही उत्तर – जैसलमेर

8. ‘द मैन हू बिकेम सिनेमा : दिलीप कुमार’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है?

(a) निधि अरोड़ा

(b) अशोक चोपड़ा

(c) संदीप शर्मा

(d) अखिल तनेजा

सही उत्तर – अशोक चोपड़ा

9. डबल ओलंपिक चैंपियन लौरा डहलमीयर का 31 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस देश से संबंधित हैं?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) डेनमार्क

(c) इंग्लैंड

(d) जर्मनी

सही उत्तर – जर्मनी

10. विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 का आयोजन 1 अगस्त से कब तक किया जाएगा?

(a) 6 अगस्त

(b) 7 अगस्त

(c) 8 अगस्त

(d) 9 अगस्त

सही उत्तर – 7 अगस्त

11. 71 वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे दिया गया है?

(a) आलिया भट्ट

(b) दीपिका पादुकोण

(c) रानी मुखर्जी

(d) प्रियंका चोपड़ा

सही उत्तर – रानी मुखर्जी

12. निम्न में से किसे विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का निदेशक नियुक्त किया गया है?

(a) अनिल सक्सेना

(b) प्रो. दिनेश मेहता

(c) सुमन त्रिपाठी

(d) डॉ. ए राजराजन

सही उत्तर – डॉ. ए राजराजन

13. न्यो साव निम्न में से किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

(a) म्यांमार

(b) जापान

(c) दक्षिण कोरिया

(d) थाईलैंड

सही उत्तर – म्यांमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top